राम मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो उस पुरानी प्रतिमा का क्या होगा जिसकी वर्तमान में पूजा हो रही है?
Image Source : social media राम मंदिर के गर्भ गृह में दो मूर्तियां रखी जाएंगी।
Image Source : social media राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित करने के लिए तीन मूर्तियों का निर्माण कराया गया था. इनमें से दो मूर्तियों को फाइनल किया गया है।
Image Source : social media रामलला की दो मूर्तियों में से एक गर्भ गृह में स्थापित होगी, दूसरी राम मंदिर परिसर में कहीं और स्थापित किया जाएगा।
Image Source : social media जिस प्रतिमा की गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है उसे चल या उत्सव नाम दिया गया है।
Image Source : social media दूसरी प्रतिमा जिसे मंदिर प्रांगण में स्थापित किया जाएगा उसे 'अचल मूर्ति' नाम से जानी जाएगी।
Image Source : social media तीनों मूर्तियां शानदार बनी हैं, इनमें से दो का चयन हुआ है।
Image Source : social media रामलला की पहली मूर्ति गणेश भट्ट ने बनाई है, दूसकी सत्यनारायण पांडे ने और तीसरी प्रतिमा अरुण योगीराज ने बनाई है।
Image Source : social media राम मंदिर के गर्भ गृह में दो मूर्तियां रखी जाएंगी. नई के साथ पुरानी मूर्ति भी यहीं स्थापित होगी।
Image Source : social media Next : तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, बच्चों के साथ सेल्फी और क्या-क्या किया