रामलला के अलावा मंदिर में और कितनी मूर्तियां हैं

रामलला के अलावा मंदिर में और कितनी मूर्तियां हैं

Image Source : pti

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आज रामलला विराजमान हो गए।

Image Source : pti

राम मंदिर में उस मूर्ति की भी पूजा की जाएगी जिसकी पूजा पहले से की जा रही है।

Image Source : pti

राम मंदिर में तीन मंजिलें होंगी। हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी। अभी पहला फ्लोर ही बना है।

Image Source : pti

राम मंदिर के तीन मंजिल में नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, पार्थना मंडप, कीर्तन मंडप होंगे।

Image Source : pti

राम मंदिर पूर्व से पश्चिम 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।

Image Source : pti

राम मंदिर के खंभों पर त्रेता युग की झलक उकेरी गई है।

Image Source : pti

राम मंदिर में कुल 392 खंभे हैं। इसके अलावा 44 दरवाजे भी हैं।

Image Source : pti

राम मंदिर के पिलर्स पर कुल 9800 मूर्तियां हैं।

Image Source : @ChampatRaiVHP

राम मंदिर के दीवारों पर 10 हजार से ज्यादा मूर्तियां होंगी।

Image Source : @ChampatRaiVHP

Next : रामलला के हाथ में मौजूद बाण का क्या है नाम?