राजस्थान का सबसे अमीर गांव, कैसे बना रईस?

राजस्थान का सबसे अमीर गांव, कैसे बना रईस?

Image Source : Pixel art

राजस्थान का सबसे अमीर गांव है रासीसर जो बीकानेर के नोखा में स्थित है।

Image Source : pixel art

इस गांव के लोग सालाना पांच करोड़ का टैक्स भरते हैं।

Image Source : lexica art

इस अमीर गांव रासीसर की आबादी 15 हजार है।

Image Source : lexica art

करोड़ों रुपये की कीमत के 1500 ट्रक-ट्राले, सैकड़ों बसों के मालिक यहां रहते हैं।

Image Source : lexica art

इस करोड़पति गांव में सपन्नता की झलक देखने को मिलती है।

Image Source : lexica art

पूरा रासीसरा गांव ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़ा है।

Image Source : lexica art

गांव में दो ग्राम पंचायते हैं और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Image Source : lexica art

इस गांव में पांच सरकारी स्कूल और सभी तरह के अस्पताल हैं।

Image Source : lexica art

गांव में 1500 ट्रक-ट्रेलर-डंपर, 125 बसें, 806 लग्जरी कार सहित गाड़ियों की भरमार है।

Image Source : lexica art

Next : क्या विनोद कांबली का पूरा नाम जानते हैं आप?