पत्नी से 10 रुपये लेकर लड़ा चुनाव, 3 बार बने थे राजस्थान के मुख्यमंत्री

पत्नी से 10 रुपये लेकर लड़ा चुनाव, 3 बार बने थे राजस्थान के मुख्यमंत्री

Image Source : Representative

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा।

Image Source : Representative

राजस्थान की धरती ने भारत को एक से बड़े एक दिग्गज नेता भी दिए हैं।

Image Source : Representative

राजस्थान के पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत ने थानेदारी छोड़कर चुनाव लड़ा था।

Image Source : Representative

वह 1977, 1990 और 1993 यानी कुल तीन बार राज्य के सीएम बने थे।

Image Source : Representative

शेखावत ने अपना पहला चुनाव लड़ने के लिए पत्नी से 10 रुपये उधार लिए थे और जीते भी।

Image Source : Representative

उन्होंने राजस्थान के अधिकारों के लिए आवाज उठाई जिस कारण लोग उन्हें बाबो सा कहते थे।

Image Source : Representative

2002 से 2007 के बीच भैरों सिंह शेखावत भारत के उपराष्ट्रपति भी रहे।

Image Source : Representative

Next : अमेरिका और सिंगापुर जैसे तमाम देशों में लोगों की औसत महीने की सैलरी कितनी है?