बरसाने में पहाड़ पर बसा है राधारानी का प्रसिद्ध मंदिर

बरसाने में पहाड़ पर बसा है राधारानी का प्रसिद्ध मंदिर

Image Source : Facebook

आज पूरे देश में राधाष्टमी मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिनों बाद इस दिन को मनाया जाता है।

Image Source : Facebook

राधा रानी का विशाल मंदिर मथुरा के बरसाने में बना हुआ है, जो कि पहाड़ी के बीच बना हुआ है।

Image Source : Facebook

यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। इस मंदिर को लाडली जी का मंदिर या राधारानी महल भी कहते हैं।

Image Source : Facebook

गर्ग संहिता और स्कंद पुराण के मुताबिक भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन ही बरसाने में लाडली जी का जन्म हुआ था।

Image Source : Facebook

इस मंदिर का निर्माणा राजा वीरसिंह ने 1675 ईसवी में कराई थी। किशोरी जी के उपासकों के लिए यह स्थान अतिप्रिय है।

Image Source : Facebook

यह मंदिर पहाड़ी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जहां जाने की लिए सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।

Image Source : Facebook

Next : भारतीय रेलवे के TC और TT में क्या फर्क है? जान लेंगे तो फिर कभी नहीं होंगे कंफ्यूज