मछली जल की रानी है। यही कारण है कि पानी से बाहर निकालते ही मछली छटपटाने लगती है।
Image Source : Pexels अगर ज्यादा समय तक मछली को पानी से बाहर रखा जाए तो उसकी मौत हो जाती है।
Image Source : Pexels लेकिन एक मछली ऐसी है जो पानी से निकालने पर गुब्बारे की तरह फूल जाती है।
Image Source : Pexels इस मछली का नाम है पफर फिश। पफर फिश का यह सेल्फ डिफेंस का तरीका है।
Image Source : Pexels पफर फिश को जब भी यह लगता है कि वह खतरे में हैं तो वह अपने आप को फुला देती है।
Image Source : Pexels ऐसा करके वह किसी पक्षी या बड़ी मछली का शिकार नहीं बनती और उसकी जान बच जाती है।
Image Source : Pexels Next : ताजमहल पर लाइटिंग क्यों नहीं की जाती?