प्रशांत किशोर ने 'आप की अदालत' में दोनों शख्सियतों के बारे में खुलकर बात की।
Image Source : INDIA TV प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल जी और मोदी जी के व्यक्तित्व में 'जन्मजात' फर्क है।
Image Source : PTI उन्होंने कहा, '10 सालों में 90 प्रतिशत चुनाव हारने के बाद भी पॉजिटिव रहना राहुल गांधी की खासियत'
Image Source : PTI पीके ने कहा, 'पॉजिटिव सोचना और उसी पर बने रहना ये कम बात नहीं।'
Image Source : PTI उन्होंने कहा, 'PM मोदी का 45 साल का अनुभव है उनकी सबसे बड़ी ताकत।'
Image Source : PTI पीके बोले, 'भारत की राजनीति में अलग-अलग अनुभवों वाला नेता PM मोदी के अलावा कोई और नहीं।'
Image Source : PTI उन्होंने कहा, 'PM मोदी को पता है कि जनता उनसे क्या चाहती है।'
Image Source : PTI प्रशांत किशोर ने कहा, 'विज्ञापन, पब्लिसिटी या मीडिया कंट्रोल से नहीं लोकप्रिय हैं PM मोदी।'
Image Source : PTI Next : गाय के डकार लेने से बढ़ रहा धरती का तापमान, वजह है ये गैस