अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, “मैं यहां परिवार के सदस्य की तरह हूं, प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं।”
Image Source : Devendra Parashar अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शिक्षण संस्थान है। मोदी ने कहा कि परिसर में आना अपने परिवार के पास आने जैसा है।
Image Source : Devendra Parashar पीएम ने समुदाय के साथ अपने रिश्तों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समुदाय समय के अनुसार बदलाव लाने की कसौटी पर खरा उतरा है।
Image Source : Devendra Parashar मोदी ने कहा, दाऊदी बोहरा भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे पूरी दुनिया में फैले हुए हैं।
Image Source : Devendra Parashar पीएम मोदी के साथ मरोल में दाउदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद रहे।
Image Source : Devendra Parashar पीएम ने प्रतिष्ठित दाऊदी बोहरा सीट ऑफ लनिर्ंग- 'अलजामिया-तुस-सैफियाह' के नए मुंबई परिसर का उद्घाटन किया।
Image Source : Devendra Parashar इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
Image Source : Devendra Parashar मोदी ने संस्थापक सैयदना अब्देअली सैफुद्दीन की दृष्टि और समर्पण की भी प्रशंसा की।
Image Source : Devendra Parashar पीएम ने कहा कि दाऊदी बोहरा हमेशा इस मामले में खुद को सबसे आगे साबित करते हैं, और शिक्षण संस्थान ('अल्जमी-तुस-सैफियाह') इस दिशा में एक शानदार उदाहरण है।
Image Source : Devendra Parashar मोदी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, मेरे लिए यह परिवार में लौटने जैसा है.. मैं सैयदना परिवार की चार पीढ़ियों को जानता हूं और वह सभी मेरे घर आते हैं।
Image Source : Devendra Parashar Next : GIS 2023: इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा, 40 देशों के निवेशक होंगे शामिल