इन कारणों से लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी है रहस्य, उठते हैं कई सवाल

इन कारणों से लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी है रहस्य, उठते हैं कई सवाल

Image Source : Representative

2 अक्टूबर की तारीख को देश पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाता है।

Image Source : Representative

11 जनवरी, 1966 को पीएम शास्त्री की मौत ताशकंद में हुई थी, जिसपर आज तक विवाद है।

Image Source : Representative

आधिकारिक तौर पर कहा जाता है कि पीएम शास्त्री की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

Image Source : Representative

हालांकि, शास्त्री जी की पत्नी ने उनकी मौत पर संदेह जताते हुए इस घटना की जांच की मांग की थी।

Image Source : Representative

दावा किया जाता है कि, मौत के बाद पीएम शास्त्री का शरीर नीला पड़ गया था और उसपर सफेद चकत्ते थे।

Image Source : Representative

कहा जाता है कि पीएम शास्त्री की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था।

Image Source : Representative

कई रिपोर्ट्स में संदेह जताया जाता है कि पीएम शास्त्री की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि जहर देने से हुई थी।

Image Source : Representative

Next : सांप बहरा होता है तो फिर बीन की आवाज से नाचता कैसे है?