भारत की वो जगह जहां लोग जूते-चप्पल नहीं पहनते

भारत की वो जगह जहां लोग जूते-चप्पल नहीं पहनते

Image Source : freepik.com

आंध्र प्रदेश के वेमना इंदलू गांव के लोग हमेशा नंगे पांव रहते हैं।

Image Source : freepik.com

वेमना इंदलू गांव तिरुपति जिले के पाटला मंडल में पड़ता है।

Image Source : freepik.com

यहां के लोग अगर गांव के बाहर जाते हैं तो भी जूते-चप्पल नहीं पहनते।

Image Source : freepik.com

इस गांव में अगर कोई बाहर से आता है तो उसे भी नंगे पांव ही रहना पड़ता है।

Image Source : freepik.com

वेमना इंदलू गांव में महज 25 परिवार रहते हैं, जिनकी आबादी 80 लोगों की है।

Image Source : freepik.com

इस गांव के लोग बाहर जाने पर कुछ खाते भी नहीं। घर आने पर खाते हैं।

Image Source : ANI

इस गांव के अधिकतर लोग अशिक्षित हैं और कृषि पर निर्भर हैं।

Image Source : freepik.com

इस गांव के लोग बीमार होने पर अस्पताल भी नहीं जाते।

Image Source : ANI

इस गांव की औरतें पीरियड्स के दौरान गांव से बाहर रहती हैं।

Image Source : Pexels

महिलाओं के लिए गांव के बाहर एक कमरा भी बनाया गया है।

Image Source : freepik.com

Next : भारत का तेजस लड़ाकू विमान कितना ताकतवर है?