देशभर में 5 दिन तक ठप रहेगी पासपोर्ट सेवा, लेकिन कब से कब तक?

देशभर में 5 दिन तक ठप रहेगी पासपोर्ट सेवा, लेकिन कब से कब तक?

Image Source : pixabay.com

नया पासपोर्ट बनवाने जा रहे या आवेदन कर चुके लोगों के लिए जरूरी खबर है।

Image Source : pixabay.com

पासपोर्ट बनवाने के लिए पांच दिन अप्वॉइंटमेंट नहीं मिलेगा।

Image Source : pixabay.com

29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा।

Image Source : pixabay.com

पहले किए आवेदन के बाद अगर अप्वॉइंटमेंट 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिला है, तो इसे आगे की तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

Image Source : pixabay.com

इस अवधि के दौरान लोग नए आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।

Image Source : pixabay.com

विभाग की ओर से बताया गया है कि तकनीकी कारणों की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकेगा।

Image Source : pixabay.com

Next : हरियाणा में आज तक नहीं टूटा सीटें जीतने का ये रिकॉर्ड! हवा में उड़ गई थी कांग्रेस