भारत में भी मिलता है पांडा, लेकिन कौन सा और कहां?

भारत में भी मिलता है पांडा, लेकिन कौन सा और कहां?

Image Source : Pexels

चीन के विशालकाय पांडा को तो आप जानते हैं। जो सिर्फ चीन में पाया जाता है।

Image Source : Pexels

लेकिन एक पांडा भारत में भी पाया जाता है, जिसे लाल पांडा या रेड पांडा के नाम से जाना जाता है।

Image Source : Pexels

भारत में रेड पांडा की संख्या 5000 से 6000 के बीच है।

Image Source : Pexels

ये पांडा अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी हिमालय, चीन, नेपाल, भूटान इत्यादि स्थानों के जंगलों में पाया जाता है।

Image Source : Pexels

बता दें कि लाल पांडा का लोकप्रिय चीन के विशालकाय पांडा से कोई सीधा संबंध नहीं है।

Image Source : Pexels

बता दें कि रेड पांडा पूरे दिन सोता है और शाम को उठकर सूरज ढलने तक कुछ देर खाता है। फिर वे सुबह उठते खाते और फिर शाम तक आराम करते हैं।

Image Source : Pexels

Next : वंदे भारत एक्सप्रेस से कितनी अलग होगी देश की पहली वंदे मेट्रो?