इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अरुण गोविल को टिकट दिया है
Image Source : Social Media अरुण गोविल ने टीवी सीरीयल रामायण में भगवान श्रीराम का रोल किया था
Image Source : arungovil12 (X) लेकिन इससे पहले रामामय में रावण का रोल करने वाले अरविंद भी चुनाव लड़ चुके हैं
Image Source : Social Media दरअसल, अरविंद त्रिवेदी ने साल 1991 में लोकसभा चुनाव लड़ा था
Image Source : Social Media भाजपा ने अरविंद त्रिवेदी को गुजरात की साबरकांठा सीट से टिकट दिया था
Image Source : Social Media इस चुनाव में अरविंद त्रिवेदी ने जीत भी दर्ज की और वह संसद गए
Image Source : Social Media इसी साल रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया भी चुनाव जीतकर संसद गई थीं
Image Source : Social Media भाजपा ने दीपिका चिखलिया को गुजरात की बड़ौदा सीट से प्रत्याशी बनाया था
Image Source : arungovil12 (X) Next : दुनिया का सबसे खतरनाक और शिकारी जानवर कौन सा है?