स्विटजरलैंड की सेना का कोई सैनिक अब तक किसी भी युद्ध में शहीद नहीं हुआ है
Image Source : PTI स्विटजरलैंड की सैन्य नीति तटस्थता पर आधारित है
Image Source : PTI यह देश लंबे समय से किसी युद्ध का हिस्सा नहीं रहा है
Image Source : PTI स्विटजरलैंड को बाहरी संघर्षों से बचाने के लिए तटस्थता की नीति अपनाई गई
Image Source : PTI 1815 में विएना कांग्रेस के बाद, यूरोप के बड़े देशों ने स्विटजरलैंड को तटस्थ राष्ट्र के रूप में मान्यता दी
Image Source : PTI प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में भी स्विटजरलैंड शामिल नहीं हुआ था
Image Source : PTI युद्ध के दौरान स्विटजरलैंड ने अपनी सीमाएं बंद रखी थीं
Image Source : PTI स्विटजरलैंड की सरकार अपने सैनिकों का इस्तेमाल शांति स्थापित करने में करती है
Image Source : PTI स्विटजरलैंड संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संगठनों के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, लेकिन उसने अब तक किसी सैन्य गठबंधन में हिस्सा नहीं लिया है
Image Source : PTI Next : कनाडा में कितनी है सिखों की आबादी?