यूपी में योगी सरकार आने के बाद कई बड़े गैंगस्टर एनकाउंटर में मारे गए। जबकि कुछ की संदिग्ध मौत हो गई।
Image Source : file 28 मार्च 2024 को माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में मौत हो गई
Image Source : pti 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Image Source : ANI अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर 13 अप्रैल 2023 को यूपी पुलिस ने झांसी में कर दिया था।
Image Source : pti मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में जुलाई 2018 में हत्या हो गई थी। मुन्ना मुख्तार अंसारी गैंग की सदस्थ था।
Image Source : ANI गैंगस्टर विकास दूबे 10 जुलाई 2020 को कानपुर के पास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
Image Source : pti गैंगस्टर अनिल दुजारा का एनकाउंटर मई 2023 में एसटीएफ ने किया था। उस पर 62 केस दर्ज थे।
Image Source : india tv लखनऊ कोर्ट में पेशी पर आए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या जून 2023 में बदमाशों ने कर दी। जीवा मुख्तार गैंग से जुड़ा था।
Image Source : ANI उदयभान यादव उर्फ गौरी यादव बीते साल चित्रकूट में मार गिराया गया था। उस पर 5 लाख का इनाम था।
Image Source : demo Next : आपकी थाली का 'प्याज' सबसे ज्यादा किस राज्य में उगाया जाता है?