मुगल साम्राज्य ने भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति और समाज पर गहरा असर छोड़ा है।
Image Source : File1526 में इस साम्राज्य की नींव पड़ी थी और 1858 में इसका अंत हो गया।
Image Source : Fileआज, यानी कि 29 दिसंबर का दिन भी इस साम्राज्य के लिए बेहद खास है।
Image Source : Fileदरअसल, आज ही के दिन मुगल साम्राज्य के दूसरे बादशाह की ताजपोशी हुई थी।
Image Source : Fileमुगल साम्राज्य के दूसरे बादशाह का नाम हुमायूं था और उसकी ताजपोशी 29 दिसंबर 1530 को हुई थी।
Image Source : Fileहुमायूं को 1540 में शेर शाह सूरी से बखौफ हार का सामना करना पड़ा और वह 1555 तक सत्ता से बेदखल रहा।
Image Source : Fileहुमायूं ने फारस के शासक शाह तहमास्प से मदद लेकर 1555 में दिल्ली को वापस जीता।
Image Source : Fileहालांकि दिल्ली जीतने के कुछ ही दिन बाद बाबर के बेटे हुमायूं की दर्दनाक मौत हो गई।
Image Source : File24 जनवरी 1556 हाथों में किताबें पकड़े हुमायूं अपने पुस्तकालय की सीढ़ियों से उतरते हुए गिर गया।
Image Source : Fileसीढ़ियों से गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हुमायूं की 3 दिन बाद तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
Image Source : Fileदेखा जाए तो हुमायूं कभी भी अपने जीवन में सुकून से नहीं रह पाया। तस्वीर हुमायूं के मकबरे की है।
Image Source : PexelsNext : दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली बेस्ट ट्रेनों की लिस्ट