मुगलों के बारे में जानने की लोगों में काफी दिलचस्पी रहती है, क्योंकि उन्होंने भारत पर सैकड़ों साल तक शासन किया।
Image Source : File मुगल बादशाह शाहजहां को जहां ‘मोहब्बत की निशानी’ ताजमहल के लिए जाना जाता है, वहीं अकबर की प्रेम कहानियां भी चर्चा में रहती हैं।
Image Source : File हालांकि भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना करने वाला जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर की सोच महिलाओं को लेकर काफी अलग थी।
Image Source : File बाबर को महिलाओं की संगत पसंद नहीं थी और उसने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में उन्हें कई जगह कोसा है।
Image Source : File बाबर ने कई बार खुद यह बात मानी कि महिलाओं के पास जाने में उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और काफी घबराहट होती है।
Image Source : File कई जगहों पर इस बात का भी जिक्र है कि बाबर लड़कों की तरफ आकर्षित रहता था और बाबरी नाम का उसका एक खास साथी भी था।
Image Source : File बाबर की पहली पत्नी आइशा सुल्तान बेगम ने शायद लड़कों को पसंद करने की उसकी आदत से तंग आकर ही उसे तलाक दे दिया था।
Image Source : File बाबर ने इसके बाद भी शादियां कीं लेकिन अगले कई सालों तक उसके कोई बेटा नहीं हुआ। उसकी 2 बेटियां कम उम्र में ही गुजर गईं।
Image Source : File बाबर का पहला बेटा हुमायूं उसकी चौथी बेगम माहिम से हुआ। बाद में बाबर ने जो शादियां कीं उनसे उसकी कई औलादें हुईं।
Image Source : File हालांकि बाबर ने कई बार महिलाओं से अपनी बेरुखी का जिक्र किया है और बाबरी नाम के गुलाम के प्रति खास स्नेह दिखाया है।
Image Source : File बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में लिखा है कि ईश्वर को दुनिया से कर्कश और झगड़ालूं औरतों का सफाया कर देना चाहिए।
Image Source : File Next : ये हैं देश के 10 सबसे 'गरीब' विधायक, एक के पास तो सिर्फ 1700 रुपये की संपत्ति