बंदर भी एक दूसरे को नाम से पुकारते हैं, रिसर्च में खुलासा

बंदर भी एक दूसरे को नाम से पुकारते हैं, रिसर्च में खुलासा

Image Source : pexels.com

अफ्रीकी जंगली हाथियों की तरह बंदर भी अपने दूसरे साथियों का नाम रखते हैं और उन्हें नाम से ही बुलाते हैं।

Image Source : pexels.com

हाल ही में हुई एक नई रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है कि दक्षिण अमेरिका के मार्मोसेट बंदर ऐसा करते हैं।

Image Source : pexels.com

यह बंदर एक-दूसरे को पहचानने और बुलाने के लिए विशिष्ट ध्वनि का प्रयोग करते हैं, इसे फी-कॉल नाम दिया गया है।

Image Source : pexels.com

साइंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में इजराइल के येरुशलम स्थित हिब्रू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मार्मोसेट्स के जोड़ों के बीच बातचीत को रिकॉर्ड किया।

Image Source : pexels.com

शोधकर्ता डेविड ओमर ने बताया कि मार्मोसेट्स छोटे एकल परिवारों में रहते हैं। ये अपने बच्चों की देखभाल भी मिल जुलकर करते हैं।

Image Source : pexels.com

उनके मुताबिक, यह अपने साथियों ठीक उसी तरह बुलाते हैं जैसे मनुष्य अपने साथियों को बुलाते हैं।

Image Source : pexels.com

इससे पहले जून में नेचर इकोलॉजी एंड इवॉल्यूशन नामक पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च में सामने आया था कि हाथी एक-दूसरे को नाम से बुलाते हैं।

Image Source : pexels.com

Next : भारत में सबसे ज़्यादा चमड़े का उत्पादन किस राज्य में होता है?