देश में फिलहाल करीबन 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें से 98 प्रतिशत पैन इंडिविजुअल लेवल पर जारी किए गए हैं।
Image Source : File Photo मोदी सरकार की कैबिनेट समिति ने 25 नवंबर को एक मीटिंग में कई अहम फैसलों के साथ PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
Image Source : File Photo PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इसकी मंजूरी समिति ने बैठक में दे दी है।
Image Source : File Photo इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है।
Image Source : File Photo PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत PAN कार्ड को QR कोड के साथ आएगी। यानी पुराने वाले थोड़ा ही अलग होगा। ये पैन कार्ड सरकार की ओर से मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा।
Image Source : File Photo वहीं, आपके पास जो पैन कार्ड है वह भी मान्य रहेगा तो परेशान न हों।
Image Source : File Photo इस पैन कार्ड से फायदा होगा कि यूनिफाइड पोर्टल के जरिए सभी पैन-रिलेटेड सर्विसेज शामिल किए जाएंगे ताकि यूजर्स का अनुभव बेहतर हो सके।
Image Source : File Photo संभावित साइबर खतरों के से बचने के लिए यूजर्स डेटा प्रोडेक्शन को मजबूत करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का इंप्लिमेंटेशन किया जाएगा। इसके अलावा, PAN डेटा का उपयोग करने वाली संस्थाओं के लिए सिक्योर स्टोरेज सिस्टम को अनिवार्य बनाना है।
Image Source : File Photo Next : महाराष्ट्र के सबसे अमीर विधायक की कितनी है संपत्ति? जानकर चौंक जाएंगे आप