राम मंदिर में इन बातों की होगी सख्त मनाही, भूल कर भी न करें

राम मंदिर में इन बातों की होगी सख्त मनाही, भूल कर भी न करें

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर जल्द ही तैयार होने जा रहा है।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

22 तारीख को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि राम मंदिर में किन बातों पर पाबंदी होगी।

Image Source : ANI

23 तारीख से आम लोग अयोध्या में रामलला का दर्शन कर सकेंगे।

Image Source : PTI

लोगों को राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी मेहमान को मोबाइल फोन को ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

इसके अलावा भक्त लॉकर तक ही चप्पल में आ सकते हैं, इसके बाद उन्हें नंगे पांव जाना होगा।

Image Source : राम मंदिर मोबाइल बैन, ram mandir mobile

Next : राम की नगरी 'अयोध्या' का पुराना नाम क्या था?