क्या सच में पूर्वांचल की गद्दी है मिर्जापुर?

क्या सच में पूर्वांचल की गद्दी है मिर्जापुर?

Image Source : Facebook

मिर्जापुर सीजन 3 आ चुका है। इस सीरीज में मिर्जापुर को पूर्वांचल का गद्दी बताया गया है। कहा गया कि मिर्जापुर पर जिसका, पूर्वांचल में उसका कंट्रोल।

Image Source : Facebook

लेकिन क्या ये सच है भी या सिर्फ यूं ही वेबसीरीज में बतौर डायलॉग इसे स्थान दिया गया।

Image Source : Facebook

दरअसल यूपी में माफिया की शुरुआत होती है गोरखपुर से। हरिशंकर तिवारी इसके कर्ता-धर्ता थे।

Image Source : File Photo

उस समय गोरखपुर का कांट्रोल पूर्वांचल में हुआ करता था। फिर आए नए बाहुबली और माफिया

Image Source : Facebook

नए बाहुबलियों और माफियाओं में ज्यादातर का संबंध, गाजीपुर, वाराणसी और मऊ से थे। इसके बाद पूर्वांचल की गद्दी ये तीन जिले ही रहे।

Image Source : Facebook

इन माफियाओं में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, भीम सिंह, त्रिभुवन सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं।

Image Source : Facebook

Next : ये है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की, कहां की है जानकर होंगे हैरान