लखनऊ से मेरठ के बीच सफर आसान होने जा रहा है। इस रूट पर 31 अगस्त से वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है।
Image Source : pti 31 अगस्त को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
Image Source : pti यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर 8.35 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। 9.56 पर बरेली और 1.35 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।
Image Source : pti लखनऊ से यह 2.45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। बरेली में शाम 6.02, मुरादाबाद 7.32 और मेरठ में रात 10 बजे पहुंचेगी।
Image Source : pti इसके लिए किराए की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है 1050 से 1865 रुपये किराया हो सकता है।
Image Source : pti आनंद विहार-लखनऊ वंदे भारत में मुरादाबाद से लखनऊ का किराया चेयर कार में 1050 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपये है।
Image Source : pti राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी सेकेंड का किराया 1,100 रुपए है। इसी के आस-पास किराया रहने की उम्मीद है।
Image Source : ANI मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।
Image Source : ANI लंबे समय से लोग लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत चलाने की मांग कर रहे थे।
Image Source : PTI Next : जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा दिन CM रहने वाले टॉप-5 नेता