काला जादू देखना है तो इस गांव में घूम आईए

काला जादू देखना है तो इस गांव में घूम आईए

Image Source : Facebook

काला जादू या तंत्र-मंत्र ऐसा विषय है जिससे डर भी लगता है लेकिन यह रोमांचित भी करता है।

Image Source : Facebook

भारत के कई इलाकों में तंत्र-मंत्र और काला जादू होने व किए जाने का दावा किया जाता है।

Image Source : Freepik

लेकिन असम का एक गांव है मायोंग जो काला जादू और तंत्र-मंत्र सिद्धियों के लिए खासतौर पर प्रसिद्ध है।

Image Source : Freepik

मायोंग को काले जादू की राजधानी भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव के हर शख्स को काला जादू या तंत्र-मंत्र आता है।

Image Source : Freepik

कहते हैं कि महाभारत के भीम का पुत्र घटोत्कच इसी गांव में रहता था। मायोंग का संस्कृत भाषा में मतलब भ्रम होता है।

Image Source : Freepik

कहते हैं कि मुगल हो या अंग्रेज वो भी इस गांव में कदम रखने से डरा करते थे।

Image Source : Freepik

Next : यही हैं वो चेहरे जिन्होंने नई संसद पर लगाया दाग, ध्यान से देखिए