इस्लाम में इन पांच रिश्तों के साथ शादी करने की है सख्त मनाही

इस्लाम में इन पांच रिश्तों के साथ शादी करने की है सख्त मनाही

Image Source : social media

इस्लामिक मान्यताओं की बात करें तो इस धर्म में शादी यानी निकाह के लिए कई तरह की बंदिशें हैं।

Image Source : social media

इस्लाम में कोई भी युवक अपनी चचेरी बहन से भी शादी कर सकता है।

Image Source : social media

लेकिन इस्लाम में सगी बहन के अलावा 5 और ऐसे रिश्ते बताए गए हैं जिनमें शादी करना गुनाह है।

Image Source : social media

वेबसाइट 'इस्लाम ऑनलाइन डॉट नेट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम में सगी बहन के अलावा इन 5 रिश्तों में शादी की मनाही है।

Image Source : social media

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लाम धर्म में चचेरी बहन के साथ शादी जायज है।

Image Source : social media

इस्लाम में सगी बहन के अलावा 5 ऐसे रिश्ते हैं जिनके साथ शादी नहीं की जा सकती है

Image Source : social media

पहला- सगी बहन, दूसरा अपने पिता की बहन यानी बुआ, तीसरा-अपनी मां की बहन यानी मौसी से शादी नहीं कर सकता।

Image Source : social media

कोई लड़का अपनी भतीजी से निकाह नहीं कर सकता, बहन की बेटी यानी भांजी से निकाह नहीं कर सकता और अपनी दाई मां यानी पालने-पोसने वाली मां से भी शादी नहीं कर सकता है।

Image Source : social media

Next : कतर में सजा-ए-मौत देने का क्या है तरीका?