नर कबूतर भी अपने बच्चों को पिलाते हैं दूध, उन्हें कुदरत ने दिया है ये खास तोहफा

नर कबूतर भी अपने बच्चों को पिलाते हैं दूध, उन्हें कुदरत ने दिया है ये खास तोहफा

Image Source : File

नवजात बच्चों के लिए दूध बहुत जरूरी होता है, पोषण का एक बड़ा हिस्सा दूध में ही होता है

Image Source : pixabay

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि नर कबूतर भी अपने बच्चे को दूध पिलाता है

Image Source : pixabay

कबूतरों की गर्दन में थैली जैसी बनावट होती है, जिससे तरल पदार्थ निकलता है, इसे 'क्रॉप मिल्क' कहते हैं

Image Source : कबूतरों की गर्दन में थैली जैसी बनावट होत

अंडे से जब चूजे बाहर आते हैं तो कबूतर इसी थैली से 'दूध' पिलाते हैं, इसमें काफी प्रोटीन-वसा होता है

Image Source : pixabay

कबूतर के अलावा कई ऐसे जीव हैं, जो 'क्रॉप मिल्क' पैदा करते हैं

Image Source : pixabay

कॉकरोच, स्यूडोस्कॉरपियंस, डिस्कस फिश, ताइता अफ्रीकन कैसिलियन भी 'क्रॉप मिल्क' पैदा करते हैं

Image Source : File

हालांकि क्रॉप मिल्क असली दूध की तरह सफेद हो, ऐसा नहीं है, ये कुछ अलग तरह का होता है

Image Source : pixabay

Next : सूरत में 12KM लंबी लाइन में 1.25 लाख लोगों ने एक साथ किया योग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड