नाथूराम गोडसे ने इस पिस्तौल को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ख़रीदा था
Image Source : FILE महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी साल 1948 को दिल्ली में नाथूराम ने गोली मारकर की थी
Image Source : FILE यह 9mm इटालियन बरेटा पिस्टल थी और इसे साल 1934 में बनाया गया था
Image Source : FILE महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में नाथूराम गोडसे को अंबाला की सेंट्रल जेल में 15 नवंबर 1949 को फांसी लगाई गई थी
Image Source : FILE गोडसे ने ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी के किनारे पिस्टल से फायरिंग की प्रैक्टिस की थी। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हुआ
Image Source : FILE Next : इन कारणों से लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी है रहस्य, उठते हैं कई सवाल