महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे नेताओं के बेटा-बेटियों का कैसा रहा रिजल्ट?

महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे नेताओं के बेटा-बेटियों का कैसा रहा रिजल्ट?

Image Source : pti

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई नेताओं के बेटा-बेटियां चुनाव लड़ रहे थे।

Image Source : pti

वर्ली सीट से शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने 8801 वोटों से जीत दर्ज की।

Image Source : pti

आदित्य ठाकरे को शिवसेना (शिंदे गुट) के मिलिंद मुरली देवड़ा से कड़ी चुनौती मिली।

Image Source : pti

बारामती से डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने भतीजे युगेंद्र को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

Image Source : pti

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से चुनाव हार गए हैं। वह तीसरे नंबर पर रहे।

Image Source : pti

एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने अणु शक्तिनगर से 3378 मतों से जीत दर्ज की।

Image Source : ANI

बांद्रा ईस्ट सीट से पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान चुनाव हार गए। उन्हें शिवसेना यूबीटी के वरुण ने हराया।

Image Source : pti

भाजपा नेता रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाघव कन्नड़ से चुनाव जीत गई हैं। संजना ने अपने पूर्व पति को हर्षवर्द्धन से 18,201 वोटों से हराया।

Image Source : pti

एनसीपी नेता और राज्य मंत्री धरमरावबाबा अत्राम की बेटी भाग्यश्री अहेरी से चुनाव हार गई हैं। वह तीसरे नंबर पर रहीं।

Image Source : file

पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे अमित ने बीजेपी नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर को लातूर सदर से हरा दिया।

Image Source : ANI

Next : झारखंड की इन सीटों पर जीत का अंतर रहा काफी कम, एक तो महज 231 वोटों से जीता