उत्तर प्रदेश के प्रयागराज 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होने वाला है।
Image Source : PTI महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर कर के प्रयागराज पहुंचेंगे।
Image Source : PTI प्रयागराज में प्रयागराज जंक्शन, सूबेदार गंज, नैनी, झूंसी रेलवे स्टेशन मौजूद हैं।
Image Source : Indian Railway इसके अलावा प्रयागराज संगम, फाफामऊ, छिवकी और रामबाग रेलवे स्टेशन भी हैं।
Image Source : Indian Railway आइए अब जानते हैं कि लोगों को किस रूट की ट्रेन कौन से स्टेशन से मिलेगी।
Image Source : Freepik नैनी व प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मीरजापुर, चुनार की ओर ट्रेनें मिलेंगी।
Image Source : PEXELS प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर की ओर ट्रेनें मिलेंगी।
Image Source : FREEPIK प्रयागराज जंक्शन, नैनी व छिवकी स्टेशन से जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर ट्रेनें मिलेंगी।
Image Source : FILE प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से फूलपुर, भदोही, लालगंज, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम की ओर ट्रेनें मिलेंगी।
Image Source : PTI रामबाग व झूसी स्टेशन से ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर के लिए ट्रेनें मिलेंगी।
Image Source : PTI Next : दिल्ली में यमुना के अलावा भी एक नदी बहती है