उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी है।
Image Source : PTIबुधवार को महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।
Image Source : PTIऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे 'संगम नोज' के बजाय अपने पास के घाट पर स्नान करें।
Image Source : PTIऐसे में ये जानना जरूरी हो गया है कि प्रयागराज में ये 'संगम नोज' क्या है?
Image Source : PTIआपको बता दें कि प्रयागराज में स्नान के लिए संगम नोज सबसे अहम जगह मानी जाती है।
Image Source : PTIसंगम नोज पर ही यमुना और सरस्वती, गंगा नदी में आकर मिलती है।
Image Source : PTIसाधु-संत यहीं स्नान करते हैं और श्रद्धालु भी इसी जगह को स्नान के लिए सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।
Image Source : PTIइस जगह को 'संगम नोज' नाम इसके आकार के कारण दिया गया है।
Image Source : PTIहालांकि, भगदड़ की स्थिति के बाद प्रयागराज महाकुंभ में अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
Image Source : PTIमहाकुंभ में आम लोगों और संतों का शांतिपूर्वक स्नान जारी है।
Image Source : PTIआपको बता दें कि बुधवार 29 जनवरी तक 20 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में संगम में स्नान कर चुके हैं।
Image Source : PTINext : महाकुंभ में कब-कब हुए हादसे और संघर्ष?