महाकुंभ 2025: इस बार मेले में कोई नहीं बिछड़ेगा, AI ढूंढकर निकालेगा

महाकुंभ 2025: इस बार मेले में कोई नहीं बिछड़ेगा, AI ढूंढकर निकालेगा

Image Source : https://kumbh.gov.in

इस बार के महाकुंभ मेले में कोई अपनों से नहीं बिछड़ेगा। क्योंकि इसके लिए एआई से लैस 328 कैमरों का परीक्षण पूरा कर लिया गया और उन्हें लगाया जाएगा।

Image Source : https://kumbh.gov.in

योगी सरकार के निर्देश पर बड़े पमाने पर कैमरे इंस्टॉल करने का काम अपने अंतिम चरण में है। साथ ही सरकार ने खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की है, जो तकनीक के सहारे चलेंगे।

Image Source : https://kumbh.gov.in

इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद एआई कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे।

Image Source : https://kumbh.gov.in

इसके अलावा फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी गुमशुदा शख्स की जानकारी शेयर की जाएगी।

Image Source : https://kumbh.gov.in

महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तत्काल काम करेगा।

Image Source : https://kumbh.gov.in

एआई कैमरे फोटों तत्काल खींचकर गुमशुदा व्यक्ति की पहचान करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन एक्टिव रहेगा। हालांकि इस दौरान पहचान प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।

Image Source : https://kumbh.gov.in

Next : ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे रेलवे रूट, किसी एक पर भी गए हैं आप?