महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में घाट के किनारे IRCTC टेंट सिटी लगाने जा रही है। अधिकारिक वेबसाइट से टेंट की बुकिंग की जा सकती है।
Image Source : Social IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी तारीख के हिसाब से टेंट की बुकिंग कर सकते हैं। चलिए बताते हैं टेंट की कीमतों के बारे में।
Image Source : https://kumbh.gov.in सिंगल ऑक्यूपेंसी: डीलक्स रूम 10,500 रुपये, प्रीमियम रूम 15,525, डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख 16,100 रुपये और प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख 21,735 रुपये का भुगतान करना होगा।
Image Source : https://kumbh.gov.in डबल ऑक्यूपेंसी: डीलक्स रूम 12,000 रुपए, प्रीमियम रूम 18,000 रुपए, डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख 20,000 रुपए और प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
Image Source : https://kumbh.gov.in एक्स्ट्रा बेडिंग: डीलक्स रूम 4,200 रुपए, प्रीमियम रूम- 6,300 रुपए, डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख 7,000 और प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख 10,500 रुपये का भुगतान करना होगा।
Image Source : https://kumbh.gov.in बता दें कि 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है। ऐसे में जाने से पहले टेंट की बुकिंग IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
Image Source : https://kumbh.gov.in Next : पार्षद से सीएम तक, देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक सफर पर एक नजर