प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच आपको हम बताएंगे सरकारी और निजी ट्रैवल पैकेज के बारे में।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en भारतीय रेलवे: महाकुंभ के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेने चलाई जाती हैं, जिसमें यात्रा पैकेज, आवास, भोजन, प्रमुख तीर्थ स्थल और गाइडेड टूर शामिल होता है।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en राज्य पर्यटन विभाग के पैकेज: राज्य पर्यटन विभाग द्वारा पैकेज की व्यवस्था की जाती है, जिसमें गेस्ट हाउस, परिवहन और स्थानीय दर्शन की सुविधा उपलब्ध होती है।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en गाइडेड तीर्थयात्रा पैकेज: यह निजी ट्रैवल पैकेज है। इसमे रेलवे, एयरपोर्ट, आवास, भोजन, धार्मिक स्थलों के लिए टूर गाइड की व्यवस्था की जाती है।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en कस्टमाइज्ड पैकेज: यह निजी ट्रैवल पैकेज है। इसमें यात्री अपने हिसाब से पैकेज तैयार करवा सकते हैं। यानी उन्हें कहां जाना है क्या चाहिए क्या नहीं।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en लग्जरी टेंट पैकेज: यह भी निजी ट्रैवल पैकेज है, जिसमें एसी टेंट, निजी बाथरूम, वाईफाई इत्यादि चीजों की लग्जरी सुविधा उपलब्ध होगी।
Image Source : https://kumbh.gov.in/en Next : महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस और एमवीए पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा?