अगर आप चाहते हो कि आपका ट्रिप सस्ते में निपट जाए तो यहां देखे भारत की सबसे सस्ती जगहों के बारे में।
Image Source : pixabay उदयपुर- बजट में घूमने के लिए उदयपुर एक शानदार जगह है। यहां पिछला झील में बोटिंग का आनंद जरूर लें।
Image Source : pixabay दार्जिलिंग- हरियाली और चाय के बागानों से घिरा दार्जिलिंग जन्नत से कम नहीं है। यहां सैर करने का पूरा खर्च 10 हजार के अंदर तक आ जाएगा।
Image Source : pixabay ऋषिकेश में आप 8000 से कम पैसों में भी आराम से घूम सकते हैं। यहां कुछ खूबसूरत आश्रम हैं, जहां आप बिना खर्च किए रह सकते हैं।
Image Source : pixabay वाराणसी- 8000 बजट वालों के लिए यह बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। यह शहर काफी सस्ता है, इसलिए आप यहां घूमने का मन बना सकते हैं।
Image Source : pixabay पचमढ़ी- मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा 5 हजार रुपये के अंदर की जा सकती है।
Image Source : file photo कसोल- हिमाचल का कसोल एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है। यहां 500-1000 रुपये से होटल में कमरे मिल जाते हैं।
Image Source : pixabay नैनीताल- उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
Image Source : pixabay लोनावाला- यह महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो लो बजट वाले लोगों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है।
Image Source : pixabay Next : सबसे बड़ी सेना रखने वाले टॉप 5 देश, जानें भारत की रैंक