लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए वोट डालने के लिए वोटर भी तैयार हैं
Image Source : file वोटिंग के दौरान बूथ पर वोटर की ऊंगली पर नीली स्याही लगाई जाती है
Image Source : file ऐसा इसलिए किया जाता है, जिससे ये सबूत रहे कि वोटर वोट डाल चुका है
Image Source : file ये स्याही कई दिनों तक छूटती भी नहीं है, इसमें समय लग जाता है
Image Source : file दरअसल इस स्याही को बनाने में सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का प्रयोग होता है
Image Source : file सिल्वर नाइट्रेट शरीद में मौजूद नमक से मिलकर सिल्वर क्लोराइड बनाता है, जो काले रंग का होता है
Image Source : file ये स्याही 2 दिनों से लेकर महीनेभर तक निशान के रूप में रह सकती है
Image Source : file जब स्किन पर नए सेल आते हैं, तो इसका निशान अपने आप हट जाता है
Image Source : file Next : दिल्ली में शॉपिंग के लिए सबसे सस्ती मार्केट कौन सी हैं?