वोटिंग के बाद लगाई जाने वाली स्याही कैसे बनती है! कितने दिनों में होती है साफ?

वोटिंग के बाद लगाई जाने वाली स्याही कैसे बनती है! कितने दिनों में होती है साफ?

Image Source : File

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए वोट डालने के लिए वोटर भी तैयार हैं

Image Source : file

वोटिंग के दौरान बूथ पर वोटर की ऊंगली पर नीली स्याही लगाई जाती है

Image Source : file

ऐसा इसलिए किया जाता है, जिससे ये सबूत रहे कि वोटर वोट डाल चुका है

Image Source : file

ये स्याही कई दिनों तक छूटती भी नहीं है, इसमें समय लग जाता है

Image Source : file

दरअसल इस स्याही को बनाने में सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का प्रयोग होता है

Image Source : file

सिल्वर नाइट्रेट शरीद में मौजूद नमक से मिलकर सिल्वर क्लोराइड बनाता है, जो काले रंग का होता है

Image Source : file

ये स्याही 2 दिनों से लेकर महीनेभर तक निशान के रूप में रह सकती है

Image Source : file

जब स्किन पर नए सेल आते हैं, तो इसका निशान अपने आप हट जाता है

Image Source : file

Next : दिल्ली में शॉपिंग के लिए सबसे सस्ती मार्केट कौन सी हैं?