बीजेपी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव कब लड़ा था? कितनी सीट पर मिली थी जीत

बीजेपी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव कब लड़ा था? कितनी सीट पर मिली थी जीत

Image Source : PTI
बीजेपी लंबे संघर्ष के बाद पहली बार 1996 में केंद्र की सत्ता में आई लेकिन सरकार 13 दिन तक ही चली।

बीजेपी लंबे संघर्ष के बाद पहली बार 1996 में केंद्र की सत्ता में आई लेकिन सरकार 13 दिन तक ही चली।

Image Source : ANI
बीजेपी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 1984 में लड़ा था।

बीजेपी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 1984 में लड़ा था।

Image Source : file
इस दौरान इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से कांग्रेस सहानुभूति के लहर पर सवार थी।

इस दौरान इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से कांग्रेस सहानुभूति के लहर पर सवार थी।

Image Source : file
कांग्रेस के पक्ष में लहर होने के बावजूद बीजेपी दो सीट जीतने में कामयाब रही।

कांग्रेस के पक्ष में लहर होने के बावजूद बीजेपी दो सीट जीतने में कामयाब रही।

Image Source : file
आंध्र प्रदेश के हनामकोड़ा से बीजेपी के चंदूपाटिया रेड्डी चुनाव जीते थे।

आंध्र प्रदेश के हनामकोड़ा से बीजेपी के चंदूपाटिया रेड्डी चुनाव जीते थे।

Image Source : X@DarshanaJardosh
चंदूपाटिया रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को हराया था।

चंदूपाटिया रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को हराया था।

Image Source : ANI
बीजेपी की दूसरी सीट गुजरात की मेहसाणा संसदीय सीट थी।

बीजेपी की दूसरी सीट गुजरात की मेहसाणा संसदीय सीट थी।

Image Source : file
मेहसाणा लोकसभा सीट से बीजेपी के एके पटेल चुनाव जीते थे।

मेहसाणा लोकसभा सीट से बीजेपी के एके पटेल चुनाव जीते थे।

Image Source : X@narendramodi
इसके बाद 1989 के चुनाव में बीजेपी 2 से बढ़कर 86 सीट जीत गई।

इसके बाद 1989 के चुनाव में बीजेपी 2 से बढ़कर 86 सीट जीत गई।

Image Source : ANI

बीजेपी की तरफ से पहली बार प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई बने थे।

Image Source : ANI

नरेंद्र मोदी बीजेपी के ऐसे दूसरे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बने हैं।

Image Source : PTI

Next : यहां सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया जाता है पोलिंग बूथ

Click to read more..