बीजेपी लंबे संघर्ष के बाद पहली बार 1996 में केंद्र की सत्ता में आई लेकिन सरकार 13 दिन तक ही चली।
Image Source : ANI बीजेपी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 1984 में लड़ा था।
Image Source : file इस दौरान इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से कांग्रेस सहानुभूति के लहर पर सवार थी।
Image Source : file कांग्रेस के पक्ष में लहर होने के बावजूद बीजेपी दो सीट जीतने में कामयाब रही।
Image Source : file आंध्र प्रदेश के हनामकोड़ा से बीजेपी के चंदूपाटिया रेड्डी चुनाव जीते थे।
Image Source : X@DarshanaJardosh चंदूपाटिया रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को हराया था।
Image Source : ANI बीजेपी की दूसरी सीट गुजरात की मेहसाणा संसदीय सीट थी।
Image Source : file मेहसाणा लोकसभा सीट से बीजेपी के एके पटेल चुनाव जीते थे।
Image Source : X@narendramodi इसके बाद 1989 के चुनाव में बीजेपी 2 से बढ़कर 86 सीट जीत गई।
Image Source : ANI बीजेपी की तरफ से पहली बार प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई बने थे।
Image Source : ANI नरेंद्र मोदी बीजेपी के ऐसे दूसरे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बने हैं।
Image Source : PTI Next : यहां सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया जाता है पोलिंग बूथ