हर देश में पुलिस और सेना के साथ ही आम जनता के पास भी हथियार होते हैं।
Image Source : Pexels जेनेवा के Small Arms Survey ने बताया है कि किन देशों में आम नागरिकों के पास सबसे ज्यादा बंदूकें हैं।
Image Source : Pexels सर्वे में बताया गया है कि रूस में आम लोगों के पास 17,600,000 बंदूकें हैं। ये देश पांचवें नंबर पर है।
Image Source : Pexels लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है पाकिस्तान, जहां जनता के पास 43,900,000 बंदूकें हैं।
Image Source : Pexels सर्वे में जारी लिस्ट के मुताबिक, चीन तीसरे नंबर पर है, जहां लोगों के पास 49,700,000 बंदूकों का जखीरा है।
Image Source : Pexels Small Arms Survey में भारत लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यहां आम लोगों के पास 71,100,000 बंदूकें हैं।
Image Source : Pexels वहीं, लिस्ट में पहले नंबर पर है अमेरिका, जहां जनता के पास 393,300,000 बंदूकों का जखीरा है।
Image Source : Pexels सर्वे में रजिस्टर्ड, बाकी बिना रजिस्ट्रेशन वाले और अवैध बंदूकों को भी शामिल किया गया है।
Image Source : Pexels Next : 389 एकड़ का पूरा गांव वक्फ बोर्ड का! इसमें 1500 साल पुराना हिंदू मंदिर भी शामिल