देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा में SPG तैनात कमांडो होते हैं
Image Source : FILE 2 जून 1988 को इस स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का गठन किया गया था
Image Source : FILE यह सुरक्षा मौजूद प्रधानमंत्री व उनके परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री व उनके परिवार को एक साल के लिए दिया जाता है
Image Source : FILE एसपीजी कमांडो हर समय एक खास सूट में रहते हैं. इन्हें सूट के साथ FNF-असॉल्ट से लैस किया जाता है. इसके साथ ही उनके पास एक फुल्ली ऑटोमैटिक गैन भी होती है
Image Source : FILE एसपीजी सुरक्षा के कमांडो के पास एक स्पेशल ब्रीफकेस होता है। ये ब्रीफकेस जैसा दिखने वाला एक पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड होता है
Image Source : FILE एसपीजी कमांडो के चश्में भी अलग होते हैं, वे लोगों पर निगरानी रखने में मदद करने के अलावा लड़ते समय भी मदद करते हैं
Image Source : FILE Next : तिरंगा फहराने के लिए भी पालन करना होता है सख्त नियम, जरूर जान लें ये बातें