पूरे देश में इस वक्त मलयाली एक्टर सुरेश गोपी की काफी चर्चा हो रही है।
Image Source : Insta (@sureshgopi) इस कारण है कि वह केरल में भाजपा के पहले सांसद बन गए हैं।
Image Source : Insta (@sureshgopi) सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।
Image Source : Insta (@sureshgopi) सुरेश गोपी ने अब तक 250 से ज्यादा चर्चित फिल्मों में काम किया है।
Image Source : Insta (@sureshgopi) 65 साल के सुरेश गोपी का जन्म केरल के अलप्पुझा जिले में हुआ था।
Image Source : Insta (@sureshgopi) सुरेश गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।
Image Source : Insta (@sureshgopi) सुरेश गोपी को 2019 के लोकसभा चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव में त्रिशूर सीट से हार मिली थी।
Image Source : Insta (@sureshgopi) आखिरकार सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में त्रिशूर सीट से जीत हासिल कर के चमत्कार कर दिया है।
Image Source : Insta (@sureshgopi) Next : देश की सबसे छोटी और सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर कौन जीता