भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न क्षेत्रों में अनेक तरह के मौसम दिखते हैं।
Image Source : Meghalaya Tourism लेकिन भारत में एक ऐसी जगह भी है ज्यादातर वक्त बारिश ही होती रहती है।
Image Source : Pexels ये जगह है भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में स्थित मासिनराम।
Image Source : Meghalaya Tourism मासिनराम को दुनिया की सबसे ज्यादा नमी वाली जगह के तौर पर जाना जाता है।
Image Source : Meghalaya Tourism मासिनराम में औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है।
Image Source : mawsynram RAIN, सबसे ज्यादा बारिश बंगाल की खाड़ी के पास होने के कारण मासिनराम में काफी नमी है।
Image Source : Meghalaya Tourism दूसरे नंबर पर चेरापूंजी है जहां मासिनराम की तुलना में 100 मिलीमीटर कम बारिश होती है।
Image Source : Pexels Next : इन 7 शहरों में सर्वाधिक तापमान हुआ दर्ज