ये है भारत का सबसे पहला गांव, खूबसूरती मन मोह लेगी

ये है भारत का सबसे पहला गांव, खूबसूरती मन मोह लेगी

Image Source : Social Media

हर देश की कोई न कोई आखिरी सीमा होती है, जो भारत की भी है।

Image Source : X (@DevendraPincha)

आपको हम बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जिसे भारत के पहले राज्य का दर्जा प्राप्त है।

Image Source : X (@DevendraPincha)

उत्तराखंड के 'माणा' को भारत का पहला गांव कहा जाता है।

Image Source : Social Media

बता दें कि इसे पहले भारत का आखिरी गांव कहते थे लेकिन पीएम मोदी ने इसे देश का पहला गांव बताया।

Image Source : Social Media

बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर की दूरी पर माणा गांव समुद्र तल से 3219 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Image Source : Social Media

हिमालय की पहाड़ियों से घिरे सुंदर माणा गांव में घूमने के लिए कई स्थान हैं।

Image Source : X (@DevendraPincha)

बता दें कि इस माणा गांव से 24 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है।

Image Source : Uttarakhand Tourism

Next : भारत में सबसे ज्यादा कहां जाना पसंद करते हैं विदेशी पर्यटक?