भारत के इस हथियार के आगे बेकार हैं ड्रोन, हवा में कर देगा खात्मा

भारत के इस हथियार के आगे बेकार हैं ड्रोन, हवा में कर देगा खात्मा

Image Source : PIB

21वीं सदी के दौर में युद्ध में अब ड्रोन का काफी अहम रोल हो गया है।

Image Source : AP

कई देशों ने अपने दुश्मनों को युद्ध में ड्रोन से घातक नुकसान पहुंचाया है।

Image Source : AP

लेकिन भारत के पास एक ऐसा हथियार है जिसे ड्रोन किलर भी कहते हैं।

Image Source : Flickr

इस ड्रोन किलर का नाम शिल्का एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम है, जो कि सेना के पास 75 की संख्या में है।

Image Source : ADGPI

23 मिलिमीटर के चार ऑटोकैनन की मदद से ये एक मिनट में 2000 गोलियां दाग सकता है।

Image Source : ADGPI

ये 15 किमी दूर से अपने टारगेट को पहचानकर 800 km/hr के स्पीड वाले ड्रोन को 2.5 किमी दूर ही नष्ट कर सकता है।

Image Source : Flickr

इस शिल्का एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम को USSR से खरीदा गया था फिर इजरायल के साथ मिलकर अपग्रेड किया गया।

Image Source : Flickr

Next : उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस के बारे में ये बातें जानते हैं आप?