भारत के पास भी है 'आयरन डोम' जैसे कई एयर डिफेंस सिस्टम, देखें लिस्ट

भारत के पास भी है 'आयरन डोम' जैसे कई एयर डिफेंस सिस्टम, देखें लिस्ट

Image Source : Rueters

इजरायल और ईरान के तनाव के बीच आयरन डोम एक बार फिर से चर्चा में है।

Image Source : Reuters

भारत के पास भी कई एयर डिफेंस सिस्टम हैं जो कि किसी भी मिसाइल, ड्रोन या लड़ाकू विमान आदि को मार गिरा सकते हैं।

Image Source : Reuters

रूस से लिए गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 400 km तक की है।

Image Source : Russian Mod

पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलों की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा की है।

Image Source : csis

एडवांस्ड एयर डिफेंस यानी AAD की ऑपरेशनल रेंज 150 से 200 किलोमीटर है।

Image Source : DRDO

बराक मिसाइल को भारत और इजरायल ने मिलकर तैयार किया है। इसकी रेंज 100 किमी तक की है।

Image Source : ANI

आकाश मिसाइल सिस्टम की रेंज 30 से 80 किलोमीटर तक की है।

Image Source : Reuters

पेचोरा मिसाइल सिस्टम की रेंज ऑपरेशनल रेंज 3.5 से 35 km है।

Image Source : IAF

SpyDer सिस्टम भारत का अहम सुरक्षा कवच है। इसकी रेंज 20 से 50 किलोमीटर तक की है।

Image Source : PTI

इसके अलावा भी भारत के पास 9K33 Osa AK, 2K12 Kub समेत कई अन्य एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं।

Image Source : Reuters

Next : नोएडा के सबसे अमीर इलाके कौन-कौन से हैं?