उत्तर प्रदेश में कहां है 'फौजियों का गांव'? हर घर से निकलता है सैनिक

उत्तर प्रदेश में कहां है 'फौजियों का गांव'? हर घर से निकलता है सैनिक

Image Source : PTI

भारतीय सेना में भर्ती होना आज देश के हर युवा का सपना होता है।

Image Source : PTI

आज बात करेंगे एक ऐसी जगह की जिसे 'फौजियों का गांव' कहा जाता है।

Image Source : PTI

यूपी के गाजीपुर जिले में स्थित 'गहमर' गांव को फौजियों का गांव' कहा जाता है।

Image Source : Indian Rail Info

गहमर गांव के करीब हर घर से कोई न कोई युवा सेना में अपनी सेवा दे रहा है।

Image Source : Representative Image

रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव के 10 हजार से अधिक लोग अब भी सेना के विभिन्न अंगों में सेवा दे रहे हैं।

Image Source : PTI

गहमर गांव में अब भी हजारों की संख्या में रिटायर्ड सैनिक भी रहते हैं।

Image Source : Representative

यहां के युवा दिन-रात भारतीय सेना में भर्ती के लिए तैयारी करते रहते हैं।

Image Source : PTI (Representative)

Next : अद्भुत..अलौकिक, अयोध्या में राम मंदिर के अंदर की भव्य तस्वीरें आईं सामने