केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण भीषण तबाही मची गई है।
Image Source : PTI जानकारी के मुताबिक, अब तक हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।
Image Source : PTI वायनाड के मुंडकाई में ज्यादातर घर बह गए हैं। अट्टमाला और चुरालमाला क्षेत्र में भी तबाही के हालात हैं।
Image Source : India Tv NDRF समेत कई टीमों के सैकड़ों लोग वायनाड में बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
Image Source : PTI वायनाड हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किया है।
Image Source : PTI रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा है।
Image Source : PTI राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस हादसे पर शोक प्रकट किया है।
Image Source : PTI वायनाड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Image Source : PTI केरल के सीएम के आदेश पर पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वाड को भी बचाव अभियान में लगाया गया है।
Image Source : India Tv Next : झारखंड ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें आईं सामने, देखें