कल्कि धाम मंदिर का आज पीएम मोदी ने शिलान्यास किया।
Image Source : file photo उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान विष्णु के 10वें अवतार भगवान कल्कि का मंदिर बनने जा रहा है।
Image Source : social media कल्कि धाम को दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर कहा जा रहा है क्योंकि यहां भगवान के अवतार लेने से पहले उनका मंदिर बन रहा है।
Image Source : social media इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भगृह स्थापित किए जाएंगे।
Image Source : social media कल्कि धाम का निर्माण गुलाबी रंग के उसी पत्थर से किया जा रहा है जिससे सोमनाथ और अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण किया गया है।
Image Source : social media इस मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा। 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा और 68 तीर्थ की इसमें स्थापना होगी।
Image Source : social media कल्कि मंदिर का निर्माण लगभग 5 एकड़ में होगा और निर्माण में करीब 5 साल का समय लग सकता है।
Image Source : social media कल्कि धाम के लिए भगवान का नया विग्रह स्थापित होगा, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Image Source : social media कल्कि पीठ अपनी पुरानी जगह ही रहेगा।
Image Source : social media Next : भारतीय रेलवे का सिर्फ ये नंबर रखें याद, हर मुश्किल में आएगा काम