भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे अद्भुत मंदिर, जानें क्यों खास है 'कल्कि धाम'

भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे अद्भुत मंदिर, जानें क्यों खास है 'कल्कि धाम'

Image Source : file photo

कल्कि धाम मंदिर का आज पीएम मोदी ने शिलान्यास किया।

Image Source : file photo

उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान विष्णु के 10वें अवतार भगवान कल्कि का मंदिर बनने जा रहा है।

Image Source : social media

कल्कि धाम को दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर कहा जा रहा है क्योंकि यहां भगवान के अवतार लेने से पहले उनका मंदिर बन रहा है।

Image Source : social media

इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भगृह स्थापित किए जाएंगे।

Image Source : social media

कल्कि धाम का निर्माण गुलाबी रंग के उसी पत्थर से किया जा रहा है जिससे सोमनाथ और अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण किया गया है।

Image Source : social media

इस मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा। 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा और 68 तीर्थ की इसमें स्थापना होगी।

Image Source : social media

कल्कि मंदिर का निर्माण लगभग 5 एकड़ में होगा और निर्माण में करीब 5 साल का समय लग सकता है।

Image Source : social media

कल्कि धाम के लिए भगवान का नया विग्रह स्थापित होगा, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Image Source : social media

कल्कि पीठ अपनी पुरानी जगह ही रहेगा।

Image Source : social media

Next : भारतीय रेलवे का सिर्फ ये नंबर रखें याद, हर मुश्किल में आएगा काम