हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि होंगे।
Image Source : Insta (@dk_.arts) कल्कि को कलियुग के अंत में दुष्टों का संहार करने वाला माना जाता है।
Image Source : Insta (@dk_.arts) पर क्या आप जानते हैं कि भगवान कल्कि का जन्म या अवतार भारत में किस जगह पर माना गया है?
Image Source : Insta (@dk_.arts) कलियुग में कल्कि का अवतार भारत के उत्तर प्रदेश के संभल जिले में माना गया है।
Image Source : Insta (@dk_.arts) संभल जिले में करीब 5 एकड़ के क्षेत्र में कल्कि धाम मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा है।
Image Source : Social Media कल्कि के पिता भगवान विष्णु के भक्त होंगे और वेदों और पुराणों के ज्ञाता भी होंगे।
Image Source : Insta (@dk_.arts) माना जाता है कि कलियुग में जैसे-जैसे समय बीतेगा पृथ्वी पर पाप और अत्याचार बढ़ता जाएगा।
Image Source : Insta (@dk_.arts) भगवान कल्कि सफेद घोड़े पर सवार होकर दुष्टों का नाश कर के धर्म की रक्षा करेंगे।
Image Source : Insta (@dk_.arts) मान्यताओं के मुताबिक, कल्कि के अवतार के बाद कलियुग का अंत और सतयुग का आरम्भ होगा।
Image Source : Insta (@dk_.arts) Next : भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन-सा है, जानते हैं आप?