भारत के इस खास शहर में माना गया है भगवान 'कल्कि' का अवतार, जानें मान्यता

भारत के इस खास शहर में माना गया है भगवान 'कल्कि' का अवतार, जानें मान्यता

Image Source : Insta (@dk_.arts)

हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि होंगे।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

कल्कि को कलियुग के अंत में दुष्टों का संहार करने वाला माना जाता है।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

पर क्या आप जानते हैं कि भगवान कल्कि का जन्म या अवतार भारत में किस जगह पर माना गया है?

Image Source : Insta (@dk_.arts)

कलियुग में कल्कि का अवतार भारत के उत्तर प्रदेश के संभल जिले में माना गया है।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

संभल जिले में करीब 5 एकड़ के क्षेत्र में कल्कि धाम मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा है।

Image Source : Social Media

कल्कि के पिता भगवान विष्णु के भक्त होंगे और वेदों और पुराणों के ज्ञाता भी होंगे।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

माना जाता है कि कलियुग में जैसे-जैसे समय बीतेगा पृथ्वी पर पाप और अत्याचार बढ़ता जाएगा।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

भगवान कल्कि सफेद घोड़े पर सवार होकर दुष्टों का नाश कर के धर्म की रक्षा करेंगे।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

मान्यताओं के मुताबिक, कल्कि के अवतार के बाद कलियुग का अंत और सतयुग का आरम्भ होगा।

Image Source : Insta (@dk_.arts)

Next : भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन-सा है, जानते हैं आप?