धरती का अब तक का सबसे गर्म महीना रहा जुलाई, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

धरती का अब तक का सबसे गर्म महीना रहा जुलाई, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Image Source : pixabay.com

जुलाई 2023 ने धरती के अब तक के सबसे गर्म महीने का खिताब हासिल किया।

Image Source : pixabay.com

जुलाई माह में दुनिया की करीब 81% आबादी यानी 6 अरब लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया।

Image Source : pixabay.com

क्लाइमेट सेंट्रल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 अरब लोगों ने जुलाई के 31 दिनों में से प्रत्येक दिन जलवायु परिवर्तन का तीव्र प्रभाव महसूस किया।

Image Source : pixabay.com

जुलाई 2023 को अत्यधिक गर्मी का वैश्विक जोखिम अपने चरम पर पहुंच गया, जिससे दुनिया भर में 3.5 बिलियन लोग प्रभावित हुए।

Image Source : pixabay.com

क्लाइमेट सेंट्रल के अध्य्यन में 200 देशों में फैले ऐसे 4700 शहरों को शामिल किया गया।

Image Source : pixabay.com

Next : राहुल को वापस मिली सांसदी, इतने खुश हुए खरगे कि बांटने लगे लड्डू