झारखंड विधानसभा के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। राज्य में अब जेएमएम व कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की सरकारी बनने जा रही है।

झारखंड विधानसभा के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। राज्य में अब जेएमएम व कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की सरकारी बनने जा रही है।

Image Source : Social Media
जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर हेमंत सोरेन के नाम सामने कर दिया जाएगा।

जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर हेमंत सोरेन के नाम सामने कर दिया जाएगा।

Image Source : Social Media
बता दें कि इंडिया गठबंधन को जहां 56 सीटें हासिल हुई।

बता दें कि इंडिया गठबंधन को जहां 56 सीटें हासिल हुई।

Image Source : PTI
वहीं, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को महज 24 सीटें हासिल हुई हैं।

वहीं, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को महज 24 सीटें हासिल हुई हैं।

Image Source : PTI
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किन सीट पर जीत का अंतर काफी कम रहा...

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किन सीट पर जीत का अंतर काफी कम रहा...

Image Source : PTI
पहली सीट निरसा हैं जहां, CPI (ML)L के प्रत्याशी अरुप चर्टजी ने 1808 वोटों से जीत हासिल की है।

पहली सीट निरसा हैं जहां, CPI (ML)L के प्रत्याशी अरुप चर्टजी ने 1808 वोटों से जीत हासिल की है।

Image Source : Social Media
दूसरी सीट है कांके, इस सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोटों से जीत हासिल की है।

दूसरी सीट है कांके, इस सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोटों से जीत हासिल की है।

Image Source : ANI
तीसरी सीट है डालटनगंज जिस पर बीजेपी के प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया बमुश्किल से 890 वोटों से जीत अपने नाम की है।

तीसरी सीट है डालटनगंज जिस पर बीजेपी के प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया बमुश्किल से 890 वोटों से जीत अपने नाम की है।

Image Source : FB
चौथी सीट है छतरपुर, इस सीट पर कांग्रेस के राधा कृष्णा चौरसिया ने महज 736 वोटों से जीत अपने नाम की।

चौथी सीट है छतरपुर, इस सीट पर कांग्रेस के राधा कृष्णा चौरसिया ने महज 736 वोटों से जीत अपने नाम की।

Image Source : PTI
पांचवीं सीट है लातेहार की, यहां बीजेपी के प्रकाश राम महज 434 वोटों से जीते हैं।

पांचवीं सीट है लातेहार की, यहां बीजेपी के प्रकाश राम महज 434 वोटों से जीते हैं।

Image Source : Social media

छठीं सीट है मांडू, यहां एनडीए के घटक दल AJSU के निर्मल महतो ने महज 231 वोटों से जीत हासिल की है।

Image Source : Social Media

Next : वायनाड में चला प्रियंका का जादू, गांधी परिवार की चौथी महिला के रूप में बनेगा ये रिकॉर्ड

Click to read more..