जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर हेमंत सोरेन के नाम सामने कर दिया जाएगा।
Image Source : Social Mediaबता दें कि इंडिया गठबंधन को जहां 56 सीटें हासिल हुई।
Image Source : PTIवहीं, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को महज 24 सीटें हासिल हुई हैं।
Image Source : PTIऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किन सीट पर जीत का अंतर काफी कम रहा...
Image Source : PTIपहली सीट निरसा हैं जहां, CPI (ML)L के प्रत्याशी अरुप चर्टजी ने 1808 वोटों से जीत हासिल की है।
Image Source : Social Mediaदूसरी सीट है कांके, इस सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोटों से जीत हासिल की है।
Image Source : ANIतीसरी सीट है डालटनगंज जिस पर बीजेपी के प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया बमुश्किल से 890 वोटों से जीत अपने नाम की है।
Image Source : FBचौथी सीट है छतरपुर, इस सीट पर कांग्रेस के राधा कृष्णा चौरसिया ने महज 736 वोटों से जीत अपने नाम की।
Image Source : PTIपांचवीं सीट है लातेहार की, यहां बीजेपी के प्रकाश राम महज 434 वोटों से जीते हैं।
Image Source : Social mediaछठीं सीट है मांडू, यहां एनडीए के घटक दल AJSU के निर्मल महतो ने महज 231 वोटों से जीत हासिल की है।
Image Source : Social MediaNext : वायनाड में चला प्रियंका का जादू, गांधी परिवार की चौथी महिला के रूप में बनेगा ये रिकॉर्ड