जम्मू-कश्मीर घूमना है, तो बुक कर लें उबर शिकारा, जानें प्रॉसेस

जम्मू-कश्मीर घूमना है, तो बुक कर लें उबर शिकारा, जानें प्रॉसेस

Image Source : IndiaTv

कश्मीर घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए उबर ने खास सर्विस शुरू की है।

Image Source : IndiaTv

उबर ने डल झील में शिकारा की सवारी कराने के लिए 'उबर शिकारा' की सेवा शुरू की है।

Image Source : IndiaTv

'उबर शिकारा' की बुकिंग ऐप के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के की सकती है।

Image Source : IndiaTv

एक शिकारा सवारी के लिए 1 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं, जिसमें 4 लोग बैठ सकते हैं।

Image Source : IndiaTv

यात्रा के दौरान पर्यटकों को यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी।

Image Source : IndiaTv

ऐसे करें उबर शिकारा बुक- 1- उबर ऐप App Store/Play Store पर अपडेट करें। 2- 'शिकारा घाट नंबर 16' को पिकअप लोकेशन के रूप में चुनें। 3- उबर शिकारा का चयन करें। 4- तारीख और समय का चयन करें (सेवा केवल 10 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध है।) 5- बुकिंग कन्फर्म करें और यात्रा का आनंद लें।

Image Source : IndiaTv

'उबर शिकारा' की सेवा 12 घंटे पहले से लेकर 15 दिन पहले तक बुक की जा सकती है।

Image Source : IndiaTv

Next : पड़ोसी देश से तीन तरफ से घिरा है भारत का ये राज्य