राजौरी में 2 दिनों से ज्यादा समय तक सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
Image Source : X (@ChinarcorpsIA) इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
Image Source : File दूसरी ओर ऑपरेशन में सेना के भी 2 ऑफिसर समेत 3 जवान शहीद हो गए हैं।
Image Source : X (@OfficeOfLGJandK) 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजिल इस ऑपरेशन में शहीद हो गए हैं।
Image Source : India Tv 9 पैरा रेजिमेंट के कैप्टन शुभम भी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।
Image Source : India Tv आतंकियों की ओर से गोलीबारी में नायक संजय बिष्ट भी शहीद हो गए।
Image Source : India Tv सेना के पैराट्रूपर सचिन लौर ने भी इस ऑपरेशन में अपनी शहादत दे दी।
Image Source : India Tv 9 पैरा रेजिमेंट के हवलदार अब्दुल मजीद ने भी इस ऑपरेशन में शहादत दी।
Image Source : India Tv Next : पटना में किस धर्म के लोग कितने प्रतिशत हैं?